समस्तीपुर: जिलास्तरीय सम्मान समारोह में 50 समितियों, शिल्पकारों, पुरोहितों हुए सम्मानित, पढ़ें विस्तार से

ग्यारहवीं शारदीय नवरात्र दुर्गोत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन।

जिलास्तरीय सम्मान समारोह में 50 समितियों,शिल्पकारों,पुरोहितों हुए सम्मानित

प्रतिनिधि.दलसिंहसराय,
एनएच 28 बस स्टैंड स्थित एक निजी होटल के सभागार में कला के प्रति समर्पित संस्था विज़ुअल आर्ट फाउंडेशन के द्वारा ग्यारहवीं शारदीय नवरात्र दुर्गोत्सव सह सम्मान समारोह 2021 का भव्य आयोजन शनिवार को पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद की अध्यक्षता में किया गया.जिसमें
समस्तीपुर,दलसिंहसराय, ताजपुर, मुसरीघरारी, शाहपुर पटोरी के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संपन्न शारदीय नवरात्र महोत्सव में सम्मिलित सभी दुर्गा पूजा समितियों के उत्साहवर्धन के लिए सम्माननित किया गया.
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्व कला एंव संस्कृति मंत्री शिव चन्द्र राम,मोरवा विधायक रणविजय साहू,
पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह,पूर्व जिला न्यायाधीश नगेंद्र नाथ चौधरी,जदयू नेता प्रशांत पंकज,नप मुख्य पार्षद राजेश पासवान,उप मुख्य पार्षद चन्दन प्रसाद,प्रो.राम भरत ठाकुर,पूर्व वरीय पुलिस पदाधिकारी जगदीश प्रसाद सिंह,बॉलीबुड अभिनेता प्रभाकर शरण,संस्थान के अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया.कार्यक्रम का संचालन उत्सव जयसवाल व डॉ.संजीव प्रकाश ने किया.
पूर्व मंत्री शिव चन्द्र राम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि नवरात्र दुर्गोत्सव सह सम्मान समारोह होना इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है.ऐसे समारोह से क्षेत्र के कलाकारों का हौशला बढ़ता है और ज्यादा बेहतर करने की कोशिश करते है.
वही गिनीज़ और लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड चार्ली चैपलिन-2 – हीरो राजन,बॉलीवुड प्ले-बैक सिंगर एवं राजकीय सूफी गायक अमित सिंह ऐमी ने समारोह में आये लोगो का मनोरंजन करते हुए समा बांधा जो लोगो के बीच आकर्षक का केंद्र बना रहा.आये अतिथियों द्वारा सभी पूजा संस्थानों को सम्मानित किया गया. विदित हो कि विगत कई वर्षों से विजुअल आर्ट फाउंडेशन के द्वारा दलसिंहसराय शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्रि के उत्सव विभिन्न दुर्गा पूजा समिति पुजारियों एवं मूर्ति कारों को प्रसन्न करने के उद्देश्य से हर वर्ष आयोजन करती आ रही है.इस बार का विस्तार करते हुए जिलास्तरीय कार्यक्रम किया गया जिसमें लगभग 50 समितियों,शिल्पकारों, पुरोहितों को सम्मानित किया गया.

सर्वश्रेष्ठ कलात्मक प्रतिमा के लिए दलसिंहसराय
पूजा समिति को पुरस्कार ।

श्री श्री 108 श्री दुर्गा पूजा समिति गोला पट्टी,रामाश्रेय नगर दुर्गा पूजा समिति
रमना,थम्मन पोद्दार पुरानी दुर्गा स्थान वार्ड दो,श्री दुर्गा पूजा समिति लोकनाथपुर गंज,माँ दुर्गा पूजा समिति उमरचक ।

सर्वश्रेष्ठ कलात्मक प्रतिमा के लिए शिल्पकारो के लिए पुरस्कार ।

श्री श्री 108 श्री दुर्गा पूजा समिति
गोला पट्टी,मूर्तिकार:राम सोगारथ पंडित,
रामाश्रेय नगर दुर्गा पूजा समिति रमना,मूर्तिकार: अशोक पंडित,श्री दुर्गा पूजा समिति
लोकनाथपुर गंज,मूर्तिकार: जगदीश पंडित,
माँ दुर्गा पूजा समिति उमरचक,मूर्तिकार : मिंटू पंडित ।

सर्वश्रेष्ठ पंडाल के आन्तरिक साज सज्जा के लिए पुरस्कार एंव सर्वश्रेष्ठ पंडाल के लिए: श्री दुर्गा पूजा समिति लोकनाथपुर गंज।

सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक मूर्तिकला के लिए पुरस्कार :-
राम जानकी कालिस्थान दुर्गा मंदिर
पगड़ा,जन कल्याण दुर्गा मंदिर कलिस्थान।
सर्वश्रेष्ठ झाँकी के लिए पुरस्कार :-
श्री श्री 108 श्री दुर्गा पूजा समिति गोला पट्टी।

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत बाह्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कलात्मक प्रतिमा के लिए पूजा समितियों के लिए पुरस्कार :-

शिव काली दुर्गा मंदिर,बारहपत्थर रोड, दुर्गा बाड़ी बी.एच.टी.सी. हॉल, शिव काली दुर्गा हनुमान मंदिर,
मथुरापुर घाट ।

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत बाह्य श्रेणी में शिल्पकारों को सर्वश्रेष्ठ कलात्मक प्रतिमा के लिए पुरस्कार :-

शिव काली दुर्गा मंदिर बारह पत्थर रोड, मूर्तिकार :- शम्भू पंडित,दुर्गा बाड़ी बी.एच.टी.सी. हॉल,
मूर्तिकार :-दिनेश पंडित, शिव काली दुर्गा हनुमान मंदिर मथुरापुर घाट, मूर्तिकार :-चंदेश्वर पंडित ।

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत बाह्य श्रेणी में रोसड़ा नगर परिषद् से दुर्गा पूजा समिति के लिए कलात्मक प्रतिमा के लिए पुरस्कार :-

श्री दुर्गा पूजा समिति दामोदर पुर, रोसड़ा ।

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत में बाह्य श्रेणी में रोसड़ा नगर परिषद् से शिल्पकार के लिए कलात्मक प्रतिमा के लिए पुरस्कार :-  गणेश पंडित 

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत बाह्य श्रेणी में ताजपुर नगर परिषद से दुर्गा पूजा समिति के लिए कलात्मक प्रतिमा के लिए पुरस्कार :- 

माँ दुर्गा एवं काली पूजा समिति
पुरानी काली स्थान, पुरानी बाज़ार, ताजपुर

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत बाह्य श्रेणी में ताजपुर नगर परिषद् से शिल्पकार के लिए कलात्मक प्रतिमा के लिए पुरस्कार :- हजारी पंडित ।

श्रेष्ठ योग्यता प्रमाण-पत्र पुरस्कार (संस्था)

दलसिंहसराय से माँ दुर्गा पूजा समिति भगवानपुर चकशेखू,अनादी महादेव दुर्गा पूजा समिति रेलवे कैम्पस,माँ दुर्गा पूजनोत्सव समिति,सरदारगंज चौक,बच्चा टाउन क्लब घाट नवादा ।
समस्तीपुर से श्री दुर्गा पूजा समिति,बस स्टैंड, ड्योढ़ी,बहादुरपुर,थानेश्वरी दुर्गा मंदिर,खानपुर ।
रोसड़ा से नव युवक दुर्गा पूजा समिति
लक्ष्मीपुर।ताजपुर से माँ वैष्णो देवी मार्केट दुर्गा बाड़ी हॉस्पिटल रोड ।शाहपुर पटोरी से नव युवक दुर्गा पूजा समिति पुरानी बाज़ार पटोरी।
मुसरीघरारी से मुसरीघरारी दुर्गा पूजा समिति ।
इनके साथ ही अन्य लोगो को भी सम्मानित किया गया जिनमें वीणा देवी मशरूम लेडी वीणा देवी,लोक गायक परमानंद परोपकारी, मीडिया क्षेत्र में सुनील भारती,कोरोना में मदद करने में पवन कुमार सहित कई लोगो को सम्माननित किया गया.
मौके पर बीजेपी नेता अनिल सिंह,पार्षद गौरी शंकर,
मदन लाल साह,रामाकांत प्रसाद,उमेश राम प्रकाश ,विनोद कुमार समीर,महेंद्र प्रधान,रत्नेश कुमार,कृष्णनंदन साह,विवेक दत्त,पंकज कुमार, कुंदन कुमार राय,महेंद्र कुमार,शैलेश कुमार,कुणाल गुप्ता,पिंटू प्रसाद,मनीष उपाध्यक्ष, मंजुल अविनाश कर्ण,जितेंद्र कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में आये अतिथि मौजूद थे.धन्यवाद ज्ञापन मो. सुलेमान ने किया.

Leave a Comment