छठ में सरसों एवं सोयाबीन तेल सहित सभी तेलों के गिरे दाम, जानें नई कीमत

नई दिल्ली । शनिवार को विदेशों में खाद्य तेलों में गिरावट का रुख भारतीय बाजार में भी देखने को मिला. दिल्ली तेल- तिलहन बाजार में सरसों तेल तिलहन, सीपीओ, पामोलीन और सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. बाकी तेल तिलहनों की कीमतें ज्यों कि त्यों बनी रही.

बाजार सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मलेशिया एक्सचेंज में शुक्रवार को 3.8% की गिरावट दर्ज की गई थी. जबकि कल रात को शिकागो एक्सचेंज 0.75% कमजोर बंद हुआ था. भाई दूज पर्व पर देश की ज्यादातर मार्केट बंद थी. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आधी मार्केट बंद थी जबकि बाकी खुलें हुए थे.

सूत्रों ने जानकारी दी कि पामोलीन तेल के भाव से सोयाबीन रिफाइंड और सूरजमुखी तेल करीब 5-6 रुपए लीटर सस्ता बैठता है और पामोलीन के महंगा होने से इसकी डिमांड में कमी आई है जिसके चलते सीपीओ और पामोलीन तेल में गिरावट आई है. इसके अलावा विदेशों में बाजार के टूटने से सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है जबकि सोयाबीन दाना और लूज के भाव पूर्वस्तर पर बनें रहें.

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सरसों की उपलब्धता और मांग कम होने से सरसों तेल तिलहन के भाव भी हानि का रुख प्रदर्शित करते बंद हुए, बाकी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित रहे.

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहें – ( भाव- रूपए प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 8,970 – 8,995 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपए।

मूंगफली – 6,050 – 6,135 रुपए।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी – 13,750 रुपए।

मुंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल– 2,005 – 2,130 रुपए प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 17,800 रुपए प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी– 2,685 -2,725 रुपए प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,760 – 2,870 रुपए प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,650

सोयाबीन दाना 5,475 – 5,575, सोयाबीन लूज 5,275 – 5,375 रुपए.

Leave a Comment