जब 23 साल के शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन को पिता ने दिया मुखाग्नि तो रो उठा पूरा बेगूसराय

शहीद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार का पार्थिव शरीर जब बेगूसराय में उनके परिवार के पास पहुंचा तो वहां माहौल बेहद गमगीन था। सोमवार सुबह में जैसे ही उनके पिता राजीव रंजन सिंह ने 23 साल के बेटे को श्रद्धांजलि दी तो ये तस्वीरें देखकर हर कोई भावुक हो गया। देखिए कैसे बेटे की शहादत पर पिता की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।

सुबह 7 से 9:30 बजे तक शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की भीड़ जीडी कॉलेज परिसर में जुटी थी। इस दौरान बेगूसराय सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार सरकार के मंत्री शाहनवाज हुसैन भी शहीद ऋषि कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

अंतिम दर्शन के बाद शहीद ऋषि कुमार की अंतिम यात्रा निकाली गई जो सिमरिया गंगा घाट जाएगी और वहीं अंतिम संस्कार किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि यह शहादत बेकार नहीं जाएगी लोगों में भी पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश देखा गया है। सरकार शहीद के खून का बदला लेगी।

इनपुट:- नव भारत टाइम्स

Leave a Comment