समस्तीपुर वासियों को एक नई ट्रेन की सौगात : आज से एक और पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू, देखिये रूट और टाइमिंग

सोनपुर-समस्तीपुर-सोनपुर के बीच सोमवार से एक स्पेशल सवारी गाड़ी चलाने का निर्णय हुआ है। यह ट्रेन वाया मुजफ्फरपुर होकर जाएगी। इसके चलने से मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-सोनपुर की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। रेल अधिकारियों ने अनुसार ट्रेन अगले आदेश तक इसे चलाया जाएगा। 05512 सोनपुर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन सोनपुर से सुबह 04.08 बजे खुलकर मुजफ्फरपुर सुबह के 6.05 बजे पहुंचेगी। सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकती हुई 08.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

सोनपुर-समस्तीपुर-सोनपुर के बीच सोमवार से एक स्पेशल सवारी गाड़ी चलाने का निर्णय हुआ है। यह ट्रेन वाया मुजफ्फरपुर होकर जाएगी। इसके चलने से मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-सोनपुर की बड़ी आबादी को राहत मिलेगी। रेल अधिकारियों ने अनुसार ट्रेन अगले आदेश तक इसे चलाया जाएगा। 05512 सोनपुर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन सोनपुर से सुबह 04.08 बजे खुलकर मुजफ्फरपुर सुबह के 6.05 बजे पहुंचेगी। सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकती हुई 08.30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।

वापसी में एक नवंबर से 05511 ट्रेन समस्तीपुर-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन समस्तीपुर से शाम को 7.30 बजे खुलकर मुजफ्फरपुर में रात 8.55 बजे पहुंचेगी। सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकती हुई रात को 23.55 बजे सोनपुर पहुंचेगी। रेलवे ने कोहरे में यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा को देखते हुए डिब्रूगढ़-लालगढ़ के बीच चलने वाली अवध असम एक्सप्रेस को पूर्व में एक दिसंबर से फरवरी तक रद किया था। वह ट्रेन अब फिर से चलाने का फैसला लिया गया है। अब एक दिसंबर से 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम व चार दिसंबर से 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का परिचालन होगा।

Leave a Comment