दोस्तों जियो और और गूगल ने मिलकर आज जियो नेक्स्ट फोन का एलान कर दिया है आपको बता दें कि यह फोन जियो और गूगल ने मिलकर बनाया है या पूर्ण रूप से भारत के लिए डिजाइन किया गया है साथ ही आपको बता दें या फोन काफी सस्ता में उपलब्ध होगा।
जिओ का नया 4G स्मार्टफोन दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा जिसे ग्राहक मात्र ₹1999 देकर लेकर खरीद सकते हैं साथ ही 18 से 24 महीने आसान किस्तों में इसे खरीद सकते हैं।
जियो का नया 4G स्मार्टफोन दीपावली से सभी Store पर उपलब्ध हो जाएगा।
आपको बता दें कि इस फोन में 2 sim साथ ही मेमोरी कार्ड भी लेंगे फोन में 2GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज़ होगी।