मेला घुमाने के बहाने फरार हुआ साली को लेकर जीजा, हरियाणा में पकड़ा गया

बिहार:- समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव से दुर्गापूजा मेला घुमाने के बहाने साली को अगवा कर लेने वाले जीजा को रोसड़ा पुलिस ने हरियाणा से बरामद किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी अनुराधा सिंह ने बताया कि बरामद की गयी अपहृता के 164 का बयान न्यायालय में कलमबद्ध कराया गया है, जिसके बाद उसे अपने माता-पिता के पास भेज दिया गया।

वहीं अपहर्ता जीजा को न्यायिक हिरासत में भेक दिया गया है। आरोपी बेगूसराय के छौराही ओपी के पनसल्ला का रहनेवाला राजीव कुमार यादव है। बता दें कि उक्त मामले अपहृता के भाई ने रोसड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसमें रिश्ते के जीजा द्वारा बहन को अगवा कर लिए जाने की बात कही थी।

1 thought on “मेला घुमाने के बहाने फरार हुआ साली को लेकर जीजा, हरियाणा में पकड़ा गया”

Leave a Comment