बिहार के सासाराम जिले से हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक शादीशुदा महिला को उसके प्रेमी ने प्यार में धोखा दे दिया. दरअसल महिला अपने पति से बेवफाई कर प्रेमी के साथ भागी और उसी प्रेमी ने महिला को बीच रास्ते में धोखा दिया. बॉयफ्रेंड ने महिला के साथ संबंध बनाकर फिर शादी से इनकार कर दिया.
घटना रोहतास जिले के सासाराम की है. यहां नगर थाना क्षेत्र के रोजा रोड पर एक शादीशुदा महिला और उसके प्रेमी के बीच जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. दरअसल झारखंड के बोकारो की रहने वाली एक महिला अपने पति को धोखा देकर 300 किलोमीटर दूर सासाराम अपने प्रेमी के पास पहुंच गई. महिला का आरोप है कि युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और फिर शादी से मुकर गया.
4 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
इसी बात से नाराज महिला ने हंगामा शुरू कर दिया. महिला ने अपने प्रेमी के ऊपर मारपीट करने का भी आरोप भी लगाया. महिला का कहना है कि आरोपी सतीश को वह चार साल से जानती है. दोनों एक दूसरे के साथ चार साल से रिलेशनशिप में हैं. इन चार सालों में दोनों का मिलना-जुलना और फोन पर बातचीत होती रही है. उसने शादी का झांसा देकर सासाराम बुलाया था. लेकिन अब वादे से मुकर रहा है.
महिला के मुताबिक मंगलवार को सतीश उसे छोड़कर फरार होने की फिराक में था. महिला ने सतीश को रोजा रोड के पास पकड़ लिया और उसकी बाइक की चाबी छीन ली. इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस भी आ गई. पुलिस आरोपी युवक सतीश को थाना ले गई है, उससे पूछताछ जारी है.