दलसिंहसराय सदर अस्पताल की स्थिति देखिए, लोगो का इलाज करने वाला अस्पताल खुद है बीमार

दलसिंहसराय:- दलसिंहसराय का अनुमंडलीय सदर अस्पताल दलसिंहसराय के गरीब असहाय लोगों का एक मात्र सहारा है जहां लोग जा कर अपना इलाज फ्री में करवा सकते है लेकिन इन दिनों अस्पताल की जो स्थिति है आप खुद देखकर ही जानें से इंकार कीजिएगा।

आप सभी को पता ही है की बीते 3 दिनों में काफी बर्षा हुए है लेकिन अस्पताल परिसर में न तो पानी की कोई सही निकासी है न की निकासी का कोई उपाय किया गया जिसके कारण अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही घुटने भर पानी लग जाती हैं।

थोड़ी सी बारिश मे लग जाता है पानी

लोगों का कहना है कि थोड़ी भी बारिश होती है तो मुख्य गेट पर पानी लग जाती है डॉक्टर तो गाड़ी से चले जाते है लेकिन हम गरीब लोग अपने मरीज को कैसे ले जाए ।

न ही पानी निकासी का कोई उपाय किया जाता है जिसके कारण पानी जमा रहने से पानी में कजली बैठ जाती है जिससे लोग और जाने से डरते है। ऐसा नहीं है की यह पहली बार है इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है जिसके बाद कई कई दिनों के बाद पानी निकला जाता है।

Leave a Comment