दलसिंहसराय जर्जर सड़क के कारण रोज होती है घटना, डीएम के आदेश के बाद भी नही हुई मरम्मत

दलसिंहसराय :- शहर के गंज रोड में गड्ढे होने एवं जल जमाव से आए दिन जहाँ रोड के हालात बदतर होते जा रहे हैं जिससे यहाँ से पैदल गुजरने बाले लोग तो दुर्घटना का शिकार होते ही है वहीं साइकिल, मोटर साइकिल, सवारी गाड़ी जैसे बैटरी चालित टोटो, टेंपो, पिक अप वाहन आदि भी पलटते रहते हैं जिसके कारण हर रोज़ छोटी मोटी सड़क दुर्घटनाएं घटती रहती है। इसकी शिकायत पर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने गाठ 23 सितंबर 2021 को रोसड़ा–दलसिंहसराय मुख्य सड़क मार्ग पर दलसिंहसराय नगर परिषद् अंतर्गत लोकनाथपुर गंज रोड में टूटे सड़क को 1 सप्ताह में बनाने का आदेश दिया था लेकिन अभी तक सड़क की स्थिति दयनीय बनी हुई है।

दुर्घटना का ताजा उदाहरण सोमवार 11 अक्तूबर को जर्जर सड़क एवं जल जमाव के कारण लोडेड भूसा पिकअप वैन पलट गया जिससे बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। वहीं सड़क पर वैन पलटने से काफी देर यातायात भी बाधित रहा। हालांकि स्थानीय प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से स्थिति को यथावत किया गया। बावजूद रोड के जर्जर स्थिति के कारण स्थानीय निवासियों एवं व्यवसायियों का जन जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। बन्धुओं का उनका जीवन नरकीय बना हुआ।

बताते चलें कि इस रोड से होकर जहां विभूतिपुर, रोसड़ा जाने वाले यात्री एवं भारी वाहन गुजरते हैं वहीं अनुमंडल अस्पताल, निजी नर्सिंग होम, पैथोलॉजिकल लैब जाने वाले मरीजों के साथ साथ स्कूल कोचिंग जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर नगर परिषद् दलसिंहसराय के वॉर्ड संख्या 12 की पार्षद विमला देवी द्वारा कई बार जल जमाव एवम रोड की जर्जर स्थिति जैसे मुद्दे को लेकर नगर परिषद् दलसिंह सराय को अवगत कराया जा चुका है लेकिन स्थिति यथावत है।

Leave a Comment