झारखंड और उत्तरप्रदेश के बीच चलेगी त्यौहार स्पेशल ट्रेन देखें रूट और टाइमिंग

त्योहारी सीजन को देखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा हटिया से गोरखपुर के लिए गाड़ी संख्या 08187/08188 हटिया- गोरखपुर- हटिया साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी 8 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर तक चलेगी। गाड़ी का परिचालन समय इस प्रकार से है।

08187 हटिया- गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल।

गाड़ी संख्या 08187 हटिया गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 8 अक्टूबर से 5 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन हटिया से रात के 11:45 बजे खुलकर

रात 2:50 पर बरकाकाना पहुंचेगी। वहां से सुबह 6:05 पर डालटेनगंज पहुंचेगी। उसके बाद यह ट्रेन सुबह 8:06 पर डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी। 8:28 पर सासाराम होकर सुबह 10:20 पर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) पहुंचेगी। यह ट्रेन शाम के 5:20 पर गोरखपुर पहुंचेगी।

08188 गोरखपुर -हटिया फेस्टिवल स्पेशल।

गाड़ी संख्या 08188 गोरखपुर हटिया फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से 6 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार शाम 7:30 बजे गोरखपुर जंक्शन से खुलकर रात के 2:10 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी। सुबह के 3:20 पर सासाराम और 3:40 पर डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी। वहां से या ट्रेन सुबह के 5:12 पर डाल्टनगंज पहुंचेगी 8:30 में बरकाकाना होकर सुबह के 11:40 पर हटिया पहुंचेगी।

यात्रियों को इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

Leave a Comment