बिहार:- बिहार के बक्सर जिला से एक अजीब खबर सामने आ रही है जहां इंसानियत को तार तार किया गया है खबर है कि एक मां का प्रेमी ने उसके बेटी के साथ दुष्कर्म किया हैं इतना ही नहीं मुंह खोलने को लेकर धमकी भी दिया हैं , साथ ही खबर यह भी है की मुंह खोलने को लेकर पहले पीड़िता की मां ने भी उसे धमकाया हैं साथ ही उसका प्रेमी जिसने रेप किया उसने भी धमकी दी हैं।
घटना बक्सर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र की है. पीड़िता ने बताया कि उसकी मां का गोवर्धनपुर निवासी महेंद्र सिंह से पिछले 10 साल से नाजायज संबंध है. उसने पिता का भी अपहरण कर लिया है. आरोपित गांव के एक दबंग का बॉडीगार्ड है. घर आने-जाने के क्रम कई बार बुरी नियत से शरीर पर हाथ भी फेर देता था.
7 सितंबर को जब वह घर आया तो वह अकेली थी. इसका फायदा उठाकर उसने रेप किया. उसने अपनी मां और भाई को आपबीती सुनाई तो दोनों ने महेंद्र से लाखों रुपए लेने की बात कह मुंह बंद रखने को कह दिया.
पीड़िता ने बताया कि उसने इसका कई बार विरोध किया. मामले को उजागर करने की धमकी भी दी, लेकिन उसकी मां उसे लेकर बड़ी बहन के घर सूरत चली गई. डांटकर उसने किसी को नहीं बताने के लिए भी मजबूर किया. हालांकि, कुछ दिन बाद उसकी मां पंचायत चुनाव में मतदान करने के बहाने गांव वापस आ गई. चुनाव बीतने के बाद भी महिला वापस सूरत नहीं गई.
जब पीड़िता ने महिला को वहां से फोन किया तो उसने आरोपित महेंद्र सिंह को ही फोन पकड़ा दिया. महेंद्र सिंह ने फोन पर उसे धमकी दी. पीड़िता जब सूरत से अपने गांव लौटी तो चाची की मदद से महेंद्र सिंह के साथ-साथ अपनी मां और भाई के खिलाफ FIR कराया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मां ने इसी साल मार्च में 80 हजार रुपए में पिता को भी किसी को बेच दिया है. महिला थानाध्यक्ष नीतू प्रिया ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है. युवती का मेडिकल टेस्ट कराने के साथ ही कोर्ट में बयान दर्ज करा लिया गया है.