उत्तरप्रदेश:- उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक पॉश इलाके में लंबे समय से चल रहे सैक्स रैकेट (Sex Racket Busted in capital of Uttar Pradesh) का खुलासा आज पुलिस ने किया है जिसमे पुलिस ने एक सरगना सहित 7 कॉल गर्ल और 2 युवक को गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस ने बताया कि इन सभी को आलमबाग से गिरफ्तार किया गया है साथ ही पुलिस ने कहां की यह काफी लंबे समय से चल रहा था।
आलमबाग में लंबे समय से चल रहा था सैक्स रैकेट (Sex Racket)
सहायक पुलिस आयुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी की आलमबाग में सैक्स रैकेट का धंधा चल रहा है जिसके बाद उन्होंने वहां पुलिस वालों की तैनाती कर दिया जो की उन लोगों पर नजर बनाए हुए था कल मौका मिलते ही छापेमारी कर 7 लड़की और 2 लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया।
राजधानी के बड़े बड़े होटलों में भेजी जातीं इस सेक्स रैकेट से जुड़ी कॉलगर्ल्स (sex racket busted in capital)
पुलिस ने बताया कि खबर मिली थी कि इन लड़कियों को राजधानी के बड़े बड़े होटलों में भी भेजा जाता था साथ ही यह भी खबर मिली थी ।