UPSC में समस्तीपुर के रेलवे अधिकारी के पुत्र आदित्य को मिला 605वां रैंक

समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीईएन वन विनोद कुमार गुप्ता एवं समस्तीपुर सरायरंजन प्रखंड की सीडीपीओ रश्मि शिखा के बड़े पुत्र आदित्य कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है। शुक्रवार की शाम यूपीएससी की परीक्षा का परिणाम आते ही रेलवे ऑफिसर कॉलोनी में हर्ष का माहौल हो गया। लोग दंपत्ति अधिकारी को बधाई देने उनके घर तक पहुंच गए।

यूपी के कुशीनगर जिले के पडरौना रामलीला मैदान निवासी आदित्य कुमार का ननिहाल मुजफ्फरपुर में पुरानी बाजार ब्राह्मण टोली है। श्री गुप्ता ने बताया कि उनके पुत्र आदित्य ने पांचवी बार में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। जिसमें 605वां रैंक मिला है। इससे पूर्व सेंट्रल आर्म्स फोर्स (सीएएफ) 2019 के परीक्षा परिणाम में ग्रुप एक में भी सफलता प्राप्त की थी, जिसमें आदित्य को ऑल इंडिया की रैंकिंग में 18वां स्थान मिला।

जिसके बाद सीआईएसएफ में ग्रुप-ए में कमांडेंट के पद पर चयन किया गया। आदित्य ने अपनी पढ़ाई पूर्णिया से शुरू की। उन्होंने ने पूर्णिया के विद्या बिहार रेसिडेंसियल स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की। फिर डीएवी नई दिल्ली से 12वीं की परीक्षा एवं मणिपाल इंस्टीच्यूट मणिपाल से बीटेक से सिविल इंजिनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद आदित्य यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में जुट गया।

इधर, डीआरएम आलोक अग्रवाल, सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र, सीनियर डीईएन कोर्डिनेशन आरएन झा सहित अन्य अधिकारियों ने बेटे की सफलता पर श्री गुप्ता को बधाई दी है।

Leave a Comment