रेलवे ने अक्टूबर से नये टाइम टेबल लागू करने को लेकर अब तक कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है। बावजूद अक्टूबर से देशभर की कई ट्रेनों के टाइम टेबल बदलने लगे हैं। ट्रेनों का संशोधित टाइम टेबल जारी भी कर दिया है। इनमें झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की ट्रेनें शामिल हैं। टाइम टेबल में बदलाव से कुछ ट्रेनें यात्रियों को उनके गंतव्य तक समय से पहले पहुंचाएंगी। साथ ही कुछ ऐसी भी ट्रेनें हैं जो पहले से थोड़ा लेट पहुंचाएंगी।
पूजा की छुट्टियों में नैनीताल की वादियों में जानेवाले यात्रियों के लिए धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-लालकुआं साप्ताहिक एक्सप्रेस और हावड़ा से आसनसोल जसीडीह होकर हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस चलती हैं। बाघ एक्सप्रेस अपने यात्रियों को अब काठगोदाम 25 मिनट लेट पहुंचाएगी जबकि हावड़ा-लालकुआं के यात्री भी पांच मिनट लेट से लालकुआं पहुंचेंगे। असम के कामाख्या से रांची जानेवाली साप्ताहिक ट्रेन का टाइम टेबल बंगाल के दुर्गापुर और रानीगंज स्टेशन पर बदल जाएगा। झारखंड के संताल परगना की तीन महत्वपूर्ण पैसेंजर ट्रेनों के टाइम टेबल भी बदल दिए गए हैं।
05662 कामाख्या-रांची एक्सप्रेस
दुर्गापुर – पहले सुबह 7:35 अब सुबह 7:30
रानीगंज – पहले सुबह 8:20 अब सुबह 8:17
02353 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस
लालकुआं – पहले सुबह 6:55 अब सुबह 7:00
03019 हावड़ा- काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस
काठगोदाम – पहले सुबह 9:00 अब सुबह 9:25
05028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस
गोरखपुर पहले सुबह 7:25 अब सुबह 7:20
03491 तीनपहाड़-राजमहल पैसेंजर
तीनपहाड़ – पहले शाम 7:40 अब शाम 7:10
राजमहल – पहले रात 8:05 अब शाम 7:35
03492 राजमहल-तीनपहाड़ पैसेंजर
राजमहल – पहले रात 8:30 अब रात 8:00
तीनपहाड़ – पहले रात 8:55 अब रात 8:25
03432 जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर
जमालपुर – पहले शाम 4:30 अब शम 4:00
साहिबगंज – पहले रात 8:25 अब रात 8:30
अक्टबर से हावड़ा-जोधपुर और हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस का इन स्टेशनों पर पहले पहुंचाएगी
उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत कई रेलवे स्टेशनों पर दर्जनों ट्रेनों के टाइम टेबल बदले जा चुके हैं। अब टुंडला, आगरा कैंट और अछनेरा में भी ट्रेनों के टाइम टेबल बदलेंगे। राजस्थान के भरतपुर में भी नये टाइम टेबल का प्रभाव दिखेगा। धनबाद समेत झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार के यात्रियों को ट्रेनें अब समय से पहले पहुंचाएंगी।
02385 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस
टुंडला – पहले शाम 6:55 अब शाम 6:30
आगरा फोर्ट – पहले रात 7:45 अब रात 7:25
अछनेरा – पहले रात 8:43 अब रात 8:13
भरतपुर – पहले रात 9:13 अब रात 8:43
02387 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस
टुंडला – पहले शाम 6:55 अब शाम 6:30
आगरा फोर्ट – पहले रात 7:45 अब रात 7:25
अछनेरा – पहले रात 8:43 अब रात 8:13
भरतपुर – पहले रात 9:13 अब रात 8:43