पहले चरण का मतदान आज, नवादा के मतदान केंद्र पर कीचड़ से परेशानी, कई जगह वोटिंग में विलंब

बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के पहले चरण में स्वच्छ, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी पंच, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद के पदों के लिए मतदान (Bihar Panchayat Election First Phase Voting) शुरू हो चुका है। सुबह सात से शाम पांच बजे तक 11.48 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। अहम यह है कि शाम पांच बजे बाद भी कतार में खड़े मतदतााओं को मतदान को मौका दिया जाएगा। इससे पहले गुरुवार को प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं से विजयी बनाने का मनुहार किया। पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में 15,328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिनमें से 858 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध विजयी रहे, जबकि 72 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।

जानिए, किस पद के लिए कितने प्रत्‍याशी

पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 22,33 पदों के लिए 8,611 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। जबकि, ग्राम कचहरी पंच के 2233 पदों के सापेक्ष 3225 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। मुखिया के 151 पद के लिए 1294 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। सरपंच के 151 पदों के विरुद्ध 772 नामांकन हुए हैं। पंचायत समिति सदस्य के 195 पदों के लिए 1205 प्रत्‍याशी हैं तो जिला परिषद के 22 पदों के लिए 221 प्रत्याशी हैं।

बूथों पर छह-छह मतदान कर्मियों की तैनाती

आयोग की ओर से प्रत्येक मतदान केंद्र पर छह-छह मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है। इस प्रकार कुल 14,000 कर्मियों के प्रतिनियुक्ति हुई है। मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क खोले गए हैं।

पहले चरण में यहां हो रहा मतदान

जिला (प्रखंड)

सासाराम (दावथ)
भभुआ (संझौली)
गया (बेलागंज, खिजरसराय)
नवादा (गोविंदपुर)
औरंगाबाद (औरंगाबाद)
जहानाबाद (काको
अरवल (सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर)
मुंगेर (तारापुर)
जमुई (सिकंदरा)
बांका (धोरैया)

Leave a Comment