चुनाव:- पहले चरण के पंचायत चुनाव के लिए 10 जिलों के 12 प्रखंड में कल होगा मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण प्रचार बुधवार की शाम थम गया। अब शुक्रवार (24 September) को वोटिंग होगी। पहले चरण में 24 सितंबर को 10 जिलों के 12 प्रखंडों में मतदान होगा। इस चरण के लिए 15,328 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था, जिनमें से 858 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध विजयी रहे, जबकि 72 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी की है।

मुखिया पद के लिए 772 प्रत्‍याशियों ने किया नामांकन

पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 22,33 पदों के लिए 8,611 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, जबकि ग्राम कचहरी पंच के 2233 पदों के सापेक्ष 3225 प्रत्याशी मैदान में उतरे। मुखिया के 151 पद के लिए 1294 ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। सरपंच के 151 पदों के विरुद्ध 772 नामांकन किए गए हैं। पंचायत समिति सदस्य के 195 पदों के विरुद्ध 1205, जबकि जिला परिषद के 22 पदों के लिए 221 प्रत्याशी हैं।

इन जिला और प्रखंड में कल होगा मतदान

जिला प्रखंड सासाराम – दावथ भभुआ – संझौली गया – बेलागंज, खिजरसराय नवादा – गोविंदपुर औरंगाबाद – औरंगाबाद जहानाबाद – काको अरवल – सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर मुंगेर – तारापुर जमुई – सिकंदरा बांका – धोरैय

तीसरे चरण के पर्चों की कल होगी जांच

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में बुधवार को पर्चा भरने का सिलसिला थम गया। अब गुरुवार से पर्चों की जांच होगी। नामांकन पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) की आखिरी तारीख 25 सितंबर है। तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में 25,155 पदों के लिए चुनाव होना है। 27 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे। साथ ही उसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न भी मिल जाएंगे। आठ अक्टूबर को वोटिंग होगी। वहीं, तीसरे चरण के चुनाव की मतगणना 10-11 अक्टूबर को होगी।

Leave a Comment