जल्द ही विद्यालयों में बनेंगे सेनेटरी पैड बैंक और मास्क बैंक :- श्याम कुo सिंह

विद्यालयों में बनेंगे सोप बैंक, पैड बैंक और मास्क बैंक- श्याम।


दरभंगा नगर, रहमगंज स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में चेतना सत्र के दौरान विद्यालय समुदाय को संबोधित करते हुए यूनिसेफ पार्टनर बिहार सेवा समिति के प्रोजेक्ट टीम लीडर श्याम कुमार सिंह ने बच्चों से संवाद किया। इस क्रम में उन्होंने विद्यालय में सुरक्षित शनिवार के तहत की जानेवाली गतिविधियां के बारे में बच्चों से जानकारी प्राप्त की, साथ ही साथ पोषण, स्वच्छता, हाथ धुलाई और कोविड से सुरक्षा के उपायों पर भी संवाद किया।

बच्चों ने खुलकर अपनी जानकारी साझा की और विद्यालय परिसर की स्वच्छता तथा व्यक्तिगत स्वच्छता और हाथ धुलाई का प्रदर्शन करके दिखाया। उन्होंने पिछले शनिवार को भूकंप से बचाव एवं सुरक्षा के पूर्वाभ्यास के दौरान की गई गतिविधियों के बारे में भी बताया।

उसके बाद प्रोजेक्ट टीम लीडर श्याम कुमार सिंह ने शिक्षको और बच्चों को सोप बैंक, पैड बैंक और मास्क बैंक के बारे में अन्य मॉडल विद्यालयों का अनुभव साझा किया जिससे विद्यालय समुदाय काफी उल्लासित हुआ और अपने विद्यालय में भी इन्हे इसी आनेवाले शनिवार तक विकसित कर लेने का प्रण लिया। स्वास्थ्य और पोषण के ऊपर चर्चा करते हुए श्री सिंह ने बताया कि पोषण का अर्थ है पूर्ण शारीरिक, मानसिक और संवेगात्मक विकास और रोगमुक्त जीवन। इसके लिए हमें तीन चीजों पर ध्यान देना चाहिए वो है संतुलित आहार, सुरक्षित व्यवहार और समुचित उपचार। उन्होंने बच्चों से “सही पोषण देश रौशन” का नारा भी बुलंद करवाया।


इस सबके बीच उनके साथ प्रखण्ड समन्वयक शोभा कुमारी ने भी बच्चो के बीच 245 मास्क वितरित किया, उनके हुनर जैसे गाने और ड्रॉइंग आदि के बारे में बातचीत किया और उनके साथ गीत के साथ हाथ धुलाई का अभ्यास कराया। विदित हो कि “मिशन सुरक्षाग्रह_कोरोना पर हल्ला बोल” कार्यक्रम के तहत सुरक्षित विद्यालय संचालन एवं मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम “सुरक्षित शनिवार” के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रोजेक्ट टीम लीडर स्वयं लगातार विद्यालयों का भ्रमण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में सोप बैंक, पैड बैंक और मास्क बैंक के आईडिया से काफी उत्साह है और इसे सभी विद्यालयों में विकसित किया जाएगा।

Leave a Comment