शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर बेनीपुर में हुई बैठक

शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर बेनीपुर में हुई बैठक

डी.एम. व एस.एस.पी. ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के दिए निर्देश

दरभंगा:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री बाबूराम की संयुक्त अध्यक्षता में बेनीपुर नगर परिषद् के सभागार में 29 सितम्बर को बेनीपुर एवं अलीनगर में होने वाले पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर चुनाव संबंधित सभी कोषांग के पदाधिकारियों एवं बेनीपुर तथा अलीनगर के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर के साथ बैठक की गयी।
बैठक में सभी कोषांगों के द्वारा चुनाव के लिए की गई तैयारी की बारी-बारी से समीक्षा की गई। खासकर ई.वी.एम. कोषांग को ससमय ई.वी.एम. कमीशिनिंग कर डिस्पैच करने हेतु तैयार रखने का निर्देश दिया गया।


जिला परिवहन पदाधिकारी को वांछित संख्या में वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) ने कहा कि बेनीपुर एवं अलीनगर के चुनाव इतिहास का अध्ययन कर विवादित स्थलों एवं विवादित व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिये।


उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को गाँव-गाँव से असामाजिक तत्व एवं चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले संदेहास्पद व्यक्तियों की सूची तैयार कर उनके विरूद्ध धारा 107 के तहत बॉन्ड डाउन की कार्रवाई करने के निर्देश दिये।


वरीय पुलिस अधीक्षक ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक गाँव का संबंधित थाना द्वारा भ्रमण कर लिया जाए तथा चुनाव में गड़बड़ी करने वाले संदेहास्पद या पूर्व से चिन्ह्ति टोलों व व्यक्तियों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई की जाए। यदि कोई गंभीर अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति लगता है, तो उसके विरूद्ध थाना बदर की कार्रवाई हेतु सी.सी.ए. में प्रस्ताव बढ़ाया जाए।


उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को लगातार आसूचना संग्रह करते रहने के निर्देश दिये और कहा कि हर हाल में चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया जाए।
बैठक के उपरान्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिलाधिकारी द्वारा बेनीपुर उच्च विद्यालय अवस्थित बनाये गये बज्रगृह का निरीक्षण किया।


बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सहायक समाहर्त्ता अभिषेक पलासिया, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपुर कुमार सुमित, जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार, जिला प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बेनीपुर एवं अलीगर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment