मोरेना, मध्य प्रदेश (Morena, Madhya Pradesh) के भाई-बहन ने सीए फ़ाइनल परीक्षा में झंडे गाड़ दिए. The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, 19 वर्षीय नंदिनी अग्रवाल ने सीए फ़ाइनल की परीक्षा में टॉप किया, वहीं नंदिनी के बड़े भाई, सचिन ने 18वां रैंक हासिल किया.
मोरेना के भाई-बहन को टॉप करने की आदत है. Victor Convent School से पढ़े नंदिनी और सचिन ज़िला टॉपर भी रह चुके हैं. 2017 में दोनों ने 12वीं में 94.5% हासिल किए थे. दोनों भाई बहन के बीच 2 साल का अंतर है लेकिन दोनों क्लास 2 से साथ में पढ़ रहे हैं. नदिनी ने बताया कि उसने बचपन में 2 क्लास स्किप किए थे और तब से दोनों साथ ही पढ़ रहे हैं.
आमतौर पर भाई-बहन के बीच स्पर्धा होती है, झगड़े होते हैं लेकिन नंदिनी ने बताया कि उसके भाई ने उसका हमेशा साथ दिया.
“मेरी सफ़लता में मेरे भाई का बहुत बड़ा हाथ है. मुझे Mock Test में बहुत ख़राब अंक मिलते थे और ये मेरे लिए बहुत ज़्यादा निराशाजनक था. मैं परेशान हो जाती थी और सोचती थी कि जब Mock Test में ख़राब नंबर आ रहे हैं तो मैं असली परीक्षा में क्या करूंगी. भाई ने मुझे हमेशा प्रैक्टिस करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया और Mock Tests के परिणाम के बारे में ज़्यादा न सोचने की हिदायत दी.”, नंदिनी के शब्दों में.
सचिन ने कहा कि नंदिनी स्कूल में बहुत मेहनत करती थी और वो उसके लिए प्रेरणा है.
“वो मुझे प्रेरित करती थी. उसे देखकर, मैंने भी पढ़ाई में ध्यान देना शुरू किया. मुझे प्रोत्साहित करने का पूरा क्रेडिट उसे ही जाता है.”, सचिन के शब्दों में.
दोनों भाई-बहन एक-दूसरे की ताकत हैं, एक-दूसरे के लिए प्रेरणा हैं. पढ़ाई में दोनों भाई-बहन ने एक-दूसरे की मदद की.
“मेरी मां का सपना था कि हम CA परीक्षा पास करें. हमने अलग अंदाज़ में पास किया इसलिए हम बेहद ख़ुश हैं.”, सचिन ने बताया.
सचिन और नंदिनी के पिता, नरेश चंद्र गुप्ता Tax Practitioner हैं और मां डिंपल गुप्ता होममेकर हैं. ये दोनों भाई-बहन हम सभी के लिए प्रेरणा है कि अगर भाई-बहन में लड़ाई हो सकती है तो साथ में पढ़ाई भी हो सकती है.