जहानाबाद:- जेल में कैदी की मौत पर बवाल, पुलिस पर ग्रामीणों ने किया पथराव, एक महिला सिपाही की मौत

जहानाबाद (Jehanabad) के पारसबीघा थाना क्षेत्र में कैदी की मौत के बाद सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इस घटना में एक महिला सिपाही की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

बिहार के जहानाबाद (Jehanabad) में कैदी की मौत के बाद सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसके चलते एक महिला सिपाही की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग की गई. घटना परसबीघा थाना (Paras Bigha Police Station) क्षेत्र के नेहालपुर के पास घटी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार परसबीघा थाना की पुलिस ने सरता गांव से एक व्यक्ति को अवैध शराब कारोबार के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसे औरंगाबाद जेल (Aurangabad Jail) भेज दिया गया था. जेल में उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा की गई पिटाई के चलते उसकी मौत हुई है. इसके विरोध में परिजनों और ग्रामीणों ने शनिवार को जहानाबाद अरवल एनएच-110 को जाम कर दिया.

सड़क जाम की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस के जवानों पर गांव के लोग टूट पड़े. लाठी डंडे से लैस ग्रामीणों ने जवानों की पिटाई की. उग्र भीड़ को देख पुलिसकर्मी भागे तो लोगों ने पीछा किया. इस दौरान पथराव किया गया. पुलिसकर्मियों को किसी तरह जान बचाकर भागना पड़ा. पुलिस की एक जिप्सी पीछे छूट गई तो गांव के लोगों ने उस पर गुस्सा उतारा. इसके चलते काफी देर तक एनएच 110 पर अफरा तफरी मची रही.

इसी दौरान भागने के क्रम में एक महिला पुलिसकर्मी किसी गाड़ी की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला सिपाही को आनन-फानन में जहानाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना में कई पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुए. बाद में भारी पुलिस बल के साथ एसपी और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे. पुलिस के जवानों ने गांव के लोगों पर लाठीचार्ज किया. भीड़ में शामिल लोगों को खदेड़-खदेड़कर पकड़ा गया. इस दौरान पुलिसकर्मी भीड़ की ओर बंदूक कर हवाई फायरिंग करते दिखे. जो ग्रामीण पुलिसवालों की पकड़ में आया उसकी पिटाई की गई.

एसपी दीपक रंजन ने कहा, “शराबबंदी मामले में एक व्यक्ति को पकड़ा गया था. उसे 19 जुलाई को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेजा गया था. जेल में उसकी मौत हो गई. मौत का कारण मेडिकल रिपोर्ट आने पर पता चलेगा. आरोपी की मौत के विरोध में यहां कुछ लोग सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे. सड़क जाम हटवाने के लिए पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को भेजा गया था. बातचीत के क्रम में ही कुछ लोगों ने उपद्रव किया. पुलिस पर पथराव हुआ. भागने के क्रम में एक महिला पुलिसकर्मी हादसे का शिकार हो गईं. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.”

“पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उनके खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की जाएगी और गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. इस तरह के मामले में नरमी नहीं दिखाई जाएगी. पुलिस पर हमला करने वालों और शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”- दीपक रंजन, एसपी, जहानाबाद

Leave a Comment