बिहार के समस्तीपुर ज़िले के विभूतिपुर प्रखंड में वैती नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से वैती नदी का बांध टूट गया।
वैति नदी पर बने पुल और महुआ गाछ के निकट स्थित जमींनदारी बांध रविवार दोपहर टूट गया। इससे बन्हैती चौर, खदियाही चौर, बसौना चौर और भुसवर के चौरों में पानी फैलना लगा है।
जमीनदारी बांध टूटने से वैसे लोग जगह-जगह बने भमड़ा व पुलिया को बंद करने में जुटे हुए हैं जिनके घरों में पानी प्रवेश करने की आशंका है। वैसे बांध टूटने से चौर में स्थित फसलों का पूरी तरह नुकसान होना तय माना जा रहा है।
बताया गया है कि जमींदारी बांध करीब 20 फीट में टूटा है। वैती नदी में लगातार उलटा पानी आने के कारण ही उसके जलस्तर में हो रही वृद्धि के कारण यह बांध यहां टूटा है। लोगों का अनुमान है कि करीब पांच सौ से छह सौ एकड़ में लगी फसलों को बाढ़ के पानी ने प्रभावित किया है।
Also Read:- आरा में कार के ऊपर गिरा बिजली का पोल, हादसे का तस्वीर देख दहल जायेगा आपका भी दिल
जिसमें सब्जी की फसलें सबसे ज्यादा प्रभावित होगी। धान, पशुचारा का तो डूबना तय ही माना जा रहा है। बांघ टूटने की सूचना पर स्थानीय विधायक अजय कुमार, समाजसेवी श्याम किशोर कुशवाहा, बीडीओ धीरज कुमार, भाजपा नेता अरविन्द कुमार कुशवाहा, जिला पार्षद रीना राय, अभिषेक अनल सहित कई लोग पहुंचकर स्थिति का मुआयना कर चुके हैं।
भाजपा नेता अरविन्द कुमार कुशवाहा अपने स्तर से बचाव कार्य में जुट गए हैं। वहीं प्रखंड प्रमुख निर्मला किशोर ने किसानों की क्षति हुई फसलों का मुआवजा की मांग की है। वही विधायक ने भी सबंधित अधिकारी से किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। फिलहाल इस तटबंध के टूटने से जान-माल का अभी तक कोई खतरा नहीं है।