इसी हफ्ते शुरू हो रही ये 16 स्पेशल ट्रेन, जानिए किन राज्यों के लोगों को होगा फायदा

अनलॉक के चलते ट्रेनों में फिर से यात्रीभार बढ़ने लगा है और भारतीय रेलवे कई स्पेशल ट्रेन फिर से शुरू कर रहा है। इसी हफ्ते 16 स्पेशल ट्रेन शुरू होने वाली हैं। इन 8 जोड़ी ट्रेनों को पश्चिमी रेलवे शुरू कर रहा है। इस वजह से इसका सबसे ज्यादा फायदा गुजरात के लोगों को होगा। इसके अलावा मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के लोगों को भी इन ट्रेनों की वजह से सुविधा होगी। आइए जानते हैं इस हफ्ते कौन सी ट्रेनें शुरू हो रही हैं।

ट्रेन नंबरः 09123/09124 बांद्रा–जामनगर हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09123/09124 बांद्रा टर्मिनस-जामनगर हमसफर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन अब हफ्ते में तीन दिन चलेगी। ये ट्रेन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को रात 11 बजकर 55 मिनट पर बांद्रा से चलेगी और अगले दिन दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर जामनगर पहुंचेगी। वहीं यह ट्रेन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को जामनगर से रात 8 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर बांद्रा पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 जुलाई से अगले आदेश तक संचालित होगी।

ट्रेन नंबरः 09235/09236 बांद्रा–भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09235/09236 बांद्रा–भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन हर सोमवार को बांद्रा से शाम 4 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर भावनगर पहुंचेगी। वहीं भावनगर से यह ट्रेन रविवार को शाम 5 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर बांद्रा पहुंचेगी। यह ट्रेन 25 जुलाई से अगले आदेश तक संचालित होगी।

ट्रेन नंबरः 09419/09420 अहमदाबाद–सोमनाथ स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09419/09420 अहमदाबाद–सोमनाथ स्पेशल ट्रेन रोजाना सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर अहमदाबाद से शुरू होगी और उसी दिन शाम 7 बजकर 40 मिनट पर सोमनाथ पहुंचेगी। वहीं सोमनाथ से यह ट्रेन रोज सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर चलेगी और उसी दिन शाम 4 बजकर 25 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन क्रमशः 21 और 22 जुलाई से शुरू होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा।

ट्रेन नंबरः 09303/09304 वेरावल-इंदौर महामना स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09303/09304 वेरावल-इंदौर महामना स्पेशल ट्रेन हर बुधवार को वेरावल से रात 10 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और अगले दिन शाम 5 बजकर 5 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी। वहीं इंदौर से यह ट्रेन रात 10 बजकर 25 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन क्रमशः 21 जुलाई और 20 जुलाई से संचालित होगी और अगले आदेश तक जारी रहेगी।

ट्रेन नंबरः 02931/02932 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद डबल डेकर ट्रेन

ट्रेन संख्या 02931/02932 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद डबल डेकर स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 जुलाई से शुरू होगा। रविवार को छोड़कर यह ट्रेन रोजाना संचालित होगी।

ट्रेन नंबरः 09071/09072 सूरत-महुवा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09071/09072 सूरत-महुवा स्पेशल ट्रेन का संचालन भी 21 जुलाई से शुरू होगा। यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते के 6 दिन संचालित होगी।

ट्रेन नंबरः 09289/09290 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09289/09290 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 जुलाई से शुरू होगा। यह ट्रेन बांद्रा से महुवा के लिए 23 जुलाई से शुरू होगा और शुक्रवार को यह ट्रेन चलेगी, जबकि महुवा से बांद्रा के लिए इस ट्रेन का संचालन 24 जुलाई से शुरू होगा और हर शनिवार को यह ट्रेन चलेगी।

ट्रेन नंबरः 09309/09310 गांधीनगर राजधानी-इंदौर शांति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 09309/09310 गांधीनगर राजधानी-इंदौर शांति एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 जुलाई से शुरू होगा। यह ट्रेन 21 जुलाई से रोजाना इंदौर से गांधीनगर के लिए संचालित होगी, जबकि 22 जुलाई से इसका संचालन गांधीनगर से इंदौर के लिए शुरू होगा।

Leave a Comment