पटनाः बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वर्तमान में हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव (Tejpratap Yadav) की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है. तबीयत बिगड़ने के बाद वे पटना के शगुना मोड़ स्थित डॉ. विमल कुमार (Dr. Vimal Kumar) के अस्पताल पहुंचे हैं. वहां उनका रूटीन चेकअप किया जा रहा है.
वहीं तेजप्रताप के आवास पर ही उनका इलाज डॉक्टर एसके सिन्हा (Dr. SK Sinha) कर रहे थे. उस दौरान डॉक्टर ने बताया था कि उनके शरीर में हल्का दर्द है. कोविड वैक्सीन लेने के बाद शरीर में हल्का दर्द हो गया था. सांस लेने की परेशानी जैसी बात को उन्होंने खारिज कर दिया था.