समस्तीपुर:- पहले ही प्रयास में स्मृति ने पास की BPSC की परीक्षा, घर में खुशी का माहौल

विभूतिपुर प्रखंड के बाजिदपुर बम्बैया निवासी कुमारी स्मृति ने बीपीएससी की बिहार इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा में सहायक अभियंता ( सिविल एसडीओ ) पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।

व्यवसायी दिग्विजय नारायण चौधरी एंव गृहिणी बेबी कुमारी की पुत्री स्मृति बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है । बालिका विद्यालय दलसिंहसराय से मैट्रिक और बीआरएनकेएस कॉलेज कल्याणपुर से इंटर प्रथम श्रेणी में उतीर्ण होने के बाद गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज भुवनेश्वर से सिविल इंजीयरिंग करने बाद राजकीय पॉलिटेकनिक वैशाली में गेस्ट लेक्चर के रूप में भी काम की.इसके बाद 2017 में आयोजित बीपीएससी की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त की.

Also Read:- बेटी दरवाजे से विदा हुई और मां दुनिया से, बेटी की डोली के बाद उठी मां की अर्थी जानें पुरा मामला

स्मृति अपने परिवार में सबसे बड़ी है उसका भाई दिव्यांशु एमबीबीएस कर रहा है जबकि दूसरा भाई प्रियांशु भी मेडिकल की तैयारी कर रहा है और छोटी बहन संस्कृति बीकॉम कर रही है !

कुमारी स्मृति ने अपनी इस सफलता का श्रेय गुरुजनों सहित अपने माता – पिता को दिया है । उसकी सफलता पर ग्रामीण व स्वजन सहित आस – पड़ोस के लोग बधाई देने में जुटे हैं ।

Leave a Comment