फ्री राशन: बिहार के इस जिले आठ लाख से ज्यादा लोगों को मिला मुुफ्त में गेहूं और चावल

मुजफ्फरपुर जिले में जुलाई माह का राशन रविवार से वितरण शुरू हो गया है। वहीं, जून माह का राशन वितरण समाप्त हो गया है। इसबार जून माह में जिले के आठ लाख 30 हजार लाभुक ने राशन प्राप्त किया है। जबकि, लाभुकों की संख्या जिले में नौ लाख नौ हजार है। इधर जविप्र विक्रेता लगातार विभाग को राशन कम आवंटन होने की शिकायत करता आ रहा है। उनके द्वारा यही कहा जा रहा था कि हमे लाभुक के बराबर आवंटन नही दिया गया है। जिसके कारण लाभुक को विक्रेता के यहां लगातार चक्कर काटना पर रहा था। बावजूद आठ लाख 30 हजार लाभुको को राशन मिला है। वंचित लाभुक पोर्टिबलीटी का सुविधा प्राप्त कर दूसरे विक्रेताओं के यहां से राशन प्राप्त किये ।

Also Read:- समस्तीपुर:- पहले ही प्रयास में स्मृति ने पास की BPSC की परीक्षा, घर में खुशी का माहौल

जिला आपूर्ति पदाधिकारी महमूद आलम ने बताया कि प्रत्येक माह का आवंटन बीते माह मे वितरण किये गये राशन के बराबर हीं होता है। मगर कुछ तकनीकी बाधा के कारण किसी दूसरे विक्रेता के यहां राशन बढ़ जा रहा है और किसी के यहां कम हो जा रहा है। यह बाधा को विभाग दूर करने मे लगा है। इधर प्रखंडो में आपूर्ति पदाधिकारी के नही रहने से विभाग वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विभाग को प्रखंड के दूसरे विभाग के पदाधिकारी के प्रभार मे आपूर्ति का संचालन कराना पर रहा है। विभाग जल्द हीं प्रखंडो में खाली परे पदो पर एमओ को नियुक्त करेगा। उसके बाद विक्रेता की समस्या दूर हो जाएगी।

Leave a Comment