VAISHALI : बिहार के वैशाली जिले में एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बार बालाएं दोनों हाथ में चमचमाती पिस्टल लेकर ठुमके लगाती दिख रही हैं. भोजपुरी के फूहड़ गाने पर नर्तकी डांस करती हुई दिख रही है. वीडियो वायरल होने के बाद वैशाली पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
दावा किया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो वैशाली जिले के सदर अनुमंडल के बिदुपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो किसी बर्थडे पार्टी का है. वीडियो में महिला डांसर अपने दोनों हाथों में चमचमाती पिस्टल लेकर भोजपुरी के फूहड़ गानों पर ठुमके लगाती हुई दिख रही है. वीडियो में दिख रहा है पिस्टल वाली लड़की के बगल में एक अन्य महिला भी है, जो डांस कर रही है. हालांकि सिर्फ एक ही महिला के हाथ में पिस्टल दिख रहा है.
बताया जाता है कि वायरल वीडियो 12 जुलाई का है हालांकि बिहार टाइम्स इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. वीडियो में देखा जा रहा है कि महिला डांस करने के बाद स्टेज के नीचे खड़े किसी शख्स को अपना पिस्तम थमा देती है. खास बात यह कि सरेआम हो रहे इस तरह की घटना को रोकने वाला भी कोई नहीं है.
हालांकि यह जांच का विषय है कि यह वीडियो कब का है. लेकिन वायरल वीडियो में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कोई भी शख्स सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करता नहीं दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने जांच का आदेश दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
Input:- first bihar