पटना: लोजपा में टूट (LJP Split) के बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) और पशुपति पारस (Pashupati Paras) पार्टी पर कब्जे की जंग लड़ रहे हैं. इन बीच चिराग पासवान के समर्थक खुलकर सामने आ रहे हैं. एक ऐसे ही समर्थक ने अपनी शादी के कार्ड पर चिराग पासवान और रामविलास पासवान की फोटो लगाई है.
सिवान जिले के शिवपुर के मोहम्मदपुर गांव के अनुपम पासवान की शादी 15 जुलाई को होने वाली है. अनुपम ने शादी के कार्ड पर रामविलास पासवान और चिराग पासवान की फोटो लगाई है. कार्ड पर सबसे ऊपर ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ का नारा दिया गया है. इसके साथ ही लिखा गया है “वो लड़ रहे हम पर राज करने के लिए, हम लड़ रहे बिहार पर नाज करने के लिए”. इसके साथ ही रामविलास पासवान अमर रहे और चिराग पासवान जिंदाबाद का नारा भी दिया गया है.
Also Read:- बिहार : घर की छत पर खड़ी कर दी स्कॉर्पियो, आनंद महिंद्रा ने ऐसे किया रिएक्ट
गौरतलब है कि इन दिनों चिराग पासवान और पशुपति पारस के बीच पार्टी पर कब्जे की जंग चल रही है. पशुपति पारस को केंद्र में मंत्री पद मिल गया है. वहीं, चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा के जरिये जनता के बीच जा रहे हैं. चाचा पशुपति पारस के मंत्री बनाये जाने के खिलाफ चिराग पासवान दिल्ली हाईकोर्ट गए थे, लेकिन उनकी याचिका खारिज हो गई.बिहार : घर की छत पर खड़ी कर दी स्कॉर्पियो, आनंद महिंद्रा ने ऐसे किया रिएक्ट