मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड की एक दर्जन ट्रेनें आज भी डायवर्ट रूट से चलेंगी,आधा दर्जन रद्द।

मुजफ्फरपुर:- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के सुगौली-मझौलिया के बीच ब्रिज संख्या 248 और सुगौली यार्ड में बाढ़ का पानी चढ़ जाने से बुधवार को चौथे दिन भी आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलीं। गुरुवार को लगातार पांचवें दिन इस रूट पर चलने वाली 6 ट्रेनें रद्द रहेंगी। वहीं, एक दर्जन ट्रेनें डायवर्ट रूट से गुजरेंगी। जबकि 05201 पाटलिपुत्र-रक्सौल को मुजफ्फरपुर में ही शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।

वहीं, हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस को बापूधाम मोतिहारी से ही चलाने का निर्णय लिया गया है। पूमरे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने कहा कि इस रेलखंड पर परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। पानी घटने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन होगा।

Also Read:- जानिए क्यों दिलीप कुमार को कहा जाता था ट्रेजडी किंग, क्यों पाकिस्तान छोड़ भारत को बनाया अपनी मातृभूमि

Leave a Comment