PATNA : अपने पिता रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर चिराग पासवान आज से आशीर्वाद यात्रा शुरू कर रहे हैं। चिराग पासवान थोड़ी देर बाद दिल्ली से पटना पहुंच जाएंगे। पटना पहुंचने पर चिराग पासवान का स्वागत 101 घोड़ों से किया जाएगा चिराग पासवान के श्रीकृष्णापुरी आवास पर इस वक्त 101 घुड़सवार मौजूद हैं।
चिराग पासवान के पटना पहुंचने पर या घुड़सवार उनका स्वागत करेंगे। इस वक्त श्रीकृष्णापुरी आवास पर चिराग के स्वागत में खड़े कार्यकर्ताओं और नेताओं का जोश देखने लायक है। बड़ी तादाद में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट पर भी मौजूद हैं।
Also Read:- सीएम नीतीश, लालू, तेजस्वी व चिराग के लिए आज का दिन है अहम, जानिए क्यों
पटना पहुंचने के बाद चिराग पासवान सबसे पहले हाईकोर्ट स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंचेंगे और वहां माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद वह गांधी सेतु होते हुए हाजीपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। हाजीपुर विस्तृत सुल्तानपुर प्रखंड में आयोजित रामविलास पासवान की जयंती समारोह के कार्यक्रम में वह शामिल होंगे।
एलजेपी नेता और विधानसभा में चुनाव में प्रत्याशी रह चुके ई.रविंद्र सिंह की तरफ से यह घुड़सवार पटना लाए गए हैं। इंजीनियर रविंद्र सिंह ने कहा है कि चिराग पासवान के साथ बिहार की जनता खड़ी है पार्टी के साथ जिन लोगों ने बगावत की है जनता उन्हें न केवल सबक सिखाएगी बल्कि आने वाले दिनों में हर तरफ चिराग ही चिराग होंगे।