बिहार की राजधानी पटना को प्रदूषण से पूरी तरह से मुक्ति दिलाने के लिए बिहार सरकार लगातार बिहार में परिवहन व्यवस्था को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बस और सीएनजी बस पर शिफ्ट करने की प्रक्रिया में लगी हुई है जिसके तहत अभी राजधानी पटना में सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसे चलाई जा रही है इसी क्रम में बिहार की राजधानी पटना में और भी सीएनजी बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी राजधानी पटना सहित बिहार में जुलाई में 55 नई सीएनजी बसें चलेगी इसके लिए परिवहन निगम द्वारा परमिट लेने की प्रक्रिया चल रही है करीब 16 रूटों पर दो से चार सीएनजी बस से दौड़ेगी।
Also Read:- बिना किसी कोचिंग के मोबाइल को साथी बनाकर नेहा ने बीपीएससी में पाई सफलता
जानिए किन रूटों पर दौर सकती है सीएनजी बसें
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि जुलाई से जो 55 सीएनजी सीएनजी बसें चलने वाली है वह हाजीपुर राजगीर और बिहार शरीफ के लिए दो-दो सीएनजी बसें दी जाएगी इसके अलावा राजधानी पटना के आर ब्लॉक से दीघा के बीच बने शानदार अटल पथ पर भी यह सीएनजी बसें दौड़ेगी इसके लिए परमिट की प्रक्रिया करीब पूरा हो चुका है अटल पथ पर कहां-कहां बस स्टॉप होगी इसकी समीक्षा की जाएगी हालांकि खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि अटल पथ पर आने जाने में करीब 32 स्टॉप बनाए जाएंगे।
इन्हें भी पढ़े:- पटना के इन चार इलाको में बनेगा एस्केलेटर के साथ हाईटेक फुट ओवर ब्रिज