पटना के इन चार इलाको में बनेगा एस्केलेटर के साथ हाईटेक फुट ओवर ब्रिज

पटना को और भी बेहतर और स्मार्ट बनाने के लिए लगातार कई परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है पटना के चारों तरफ कई ऐसे रोड प्रोजेक्ट पर भी काम किया जा रहा है ताकि लोगों को कम से कम ट्राफिक का सामना करना पड़े इसी बीच अब पटना के भीड़ भाड़ इलाकों में रोड क्रॉसिंग के लिए सरकार नई व्यवस्था करने जा रही है जिसके तहद राजधानी पटना की चार सबसे व्यस्त इलाके में स्वचालित सीढ़ी वाला हाईटेक और शानदार फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा यह फुट ओवरब्रिज का निर्माण स्मार्ट सिटी योजना के तहत किया जाना है आपको बता दूं कि पहले फेज में अभी फिलहाल 2 फुट ओवर ब्रिज का ही निर्माण किया जाएगा।

Also Read:- समस्तीपुर में युवती की गोली मारकर हत्या, हाथों पर मेहंदी से लिखा युवक का नाम…

कल्पिनिक photo

इन 4 जगहों पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी पटना के 4 सबसे व्यस्त इलाकों में फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा ताकि लोग रोड आसानी से क्रॉस कर सकें इस परियोजना के तहत अभी फिलहाल पहले पेज में 2 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा जिसमें अभी फिलहाल संत जेवियर स्कूल और डाक बंगला चौराहे पर फुटओवर ब्रिज का पहले चरण में निर्माण किया जाएगा वही दूसरे चरण में कारगिल चौक और आयकर गोलंबर के पास इस ब्रिज का निर्माण किया जाएगा इस फुटओवर ब्रिज का सबसे बड़ा खास बात यह होगा कि इस फुटओवर में स्वचालित सीढ़ियों यानी एक्सकेल्टर का प्रयोग किया जाएगा जो की राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में इस तरह का पहला फुट ओवरब्रिज होगा।

यह भी पढ़े:- बिहार के सहरसा में बाढ़ ने दिया मछुआरों को उपहार, कोसी नदी में मिला 35KG का भाकुर मछली, दाम 14000

5 करोड़ का है बजट स्मार्ट सिटी के तहद इसे करीब करीब 5 करोड़ रुपए में बनाया जाएगा वही इस ब्रिज में एक्सलेटर के साथ लिफ्ट भी सुविधा होगी जिससे लोगों को किसी तरह की समस्या ना हो यह फुटओवर ब्रिज का निर्माण होने से लोगों को सड़क पैदल पार करने में सहूलियत होगी साथ ही ट्रैफिक भी सामान्य रहेगा इन फुटओवर ब्रिज पर रंग बिरंगी रोशनी की व्यवस्था होगी ताकि रात के समय भी इसका इस्तेमाल हो सके।

1 thought on “पटना के इन चार इलाको में बनेगा एस्केलेटर के साथ हाईटेक फुट ओवर ब्रिज”

Leave a Comment