सावन और रामबाबू ट्यूशन पढ़ाकर करता था अपनी पढ़ाई, अब दरोगा बनकर करेगा लोगों की सेवा

समस्तीपुर :- छात्र संगठन आइसा के कार्यकर्ता, मेधावी एवं मेहनती उजियारपुर के चैता निवासी सावन कुमार एवं माहे सिंधिया निवासी रामबाबू राय शिक्षा – रोजगार के सवाल पर आइसा के आंदोलन में हमेशा सक्रिय रहते थे और साधारण परिवार से आने के कारण शहर में ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई किया करते थे। इन दोनों ने निरंतर अपने प्रयास और कठीन मेहनत से बिहार अवर निरीक्षक दरोगा परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित हो गये।

Also Read:- ‘मां मैं कलक्टर बन गया’, पढ़ाई के लिए कभी रखा था घर गिरवी, आज बेटा है IAS

चयनित होने के बाद शहर के विवेक-विहार मुहल्ले में एक भेंटवार्ता में कहा कि जिस तरह से शिक्षा – रोजगार के लिए हम लोग सड़क पर लड़ते थे, उसी प्रकार नौकरी करते हुए पीड़ित, जरूरतमंद एवं दबे – कुचले लोगों को न्याय के लिए तत्पर रहेंगे तथा बीपीएससी की तैयारी जारी रहेगा।

इन्हें भी पढ़े:- दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में 3 लोगों की गई जान, नाला को लेकर हुआ था विवाद

इस दौरान आइसा के जिला प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, ऐपवा जिला अध्यक्ष वंदना सिंह, रेलवे ट्रेड यूनियन नेता संतोष कुमार निराला और आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कलम देकर सम्मानित करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय को ध्यान में रखते हुए पब्लिक-पुलिस फ्रेंडली के तहत निष्पक्ष कार्य करने और आगे की तैयारी लिए शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।

Leave a Comment