समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के रायपुर पंचायत में नवविवाहिता खुशबू कुमारी की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में लाश को अपने अपने कब्जे में करने के लिए ससुराल वाले और मायके वालों में जमकर विवाद हुआ। बाद में पुलिस के पहुंचने पर विवाद शांत हुआ। मृतका खुशबू कुमारी (22) रायपुर निवासी पंकज सिंह की पत्नी थी। इस संबंध में मायके वालों ने ससुराल वालों पर उसकी हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला तब प्रकाश में आया जब नवविवाहिता के ससुरालवाले दाह संस्कार के लिए दलसिंहसराय के एक निजी अस्पताल से शव रायपुर ला रहे थे। मृतका के मायके वालो ने रास्ते में दलसिंहसराय चौराहा के पास शव लदा एम्बुलेंस रोक लिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उजियारपुर थाने का मामला बता कर वहां जाने को इसके बाद ससुराल व मायके वालों के बीच जमकर विवाद होने लगा। कुछ लोगों ने दोनों पक्षों में सुलह कराने की कोशिश भी की। लेकिन नतीजा सिफर रहा।
इसके बाद उजियारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है। मृतका के मायके वाले पूसा थाना के बथुआ निवासी रंजीत सिंह के आवेदन के आलोक में ससुराल पक्ष के पति सहित परिजनों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।