नीतीश कुमार ने लालू यादव को जन्मदिन की दी अनोखे अंदाज में बधाई

बिहार की सियासत में बड़े और छोटे भाई के तौर पर जाने जाने वाले लालू यादव और नीतीश कुमार का रिश्ता भी अजीब है. कभी पास पास तो कभी दूर दूर सियासत के इस रिश्ते में व्यक्तिगत संबंधों पर भी असर देखने को मिलता रहा है. आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 74वां जन्मदिन है. ऐसे में इस बात को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश कुमार आखिर लालू यादव को जन्मदिन की बधाई देंगे या नहीं. लेकिन लालू के जन्मदिन पर मीडिया ने जब नीतीश से सवाल किया तो आखिरकार उन्होंने सियासत के अपने इस बड़े भाई को जन्मदिन की बधाई दे डाली.

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना जंक्शन के इलाके में डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का जायजा लेने निकले थे. प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की लेकिन इस दौरान उनसे जब लालू यादव के जन्मदिन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह तो सबको बधाई देते हैं, जन्मदिन की बधाई हो. नीतीश कुमार की तरफ से दिया गया यह बधाई संदेश सबसे छोटा था लेकिन बिहार की मौजूदा स्थिति के लिहाज से इस बधाई संदेश के अपने मायने हैं. नीतीश कुमार ने ट्विटर के जरिए लालू यादव को बधाई नहीं दी.

आपको बता दें कि बीती रात लालू यादव ने परिवार के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव के साथ-साथ पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती मौजूद रहीं. आधी रात के वक्त लालू यादव ने परिवार के सदस्यों के साथ केक काटा. वहीं, ट्विटर पर लालू को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

Leave a Comment