समस्तीपुर:बरौनी-लखनऊ स्पेशल समेत 10 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू

समस्तीपुर:- रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बरौनी-लखनऊ सहित विभिन्न स्पेशल मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का फिर से परिचालन करने का निर्णय लिया है। सीनियर डीसीएम सरस्वतीचंद्र ने बताया कि ट्रेन संख्या 05203 बरौनी-लखनऊ स्पेशल ट्रेन 10 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरौनी से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05204 लखनऊ-बरौनी स्पेशल ट्रेन 13 जून से अगले आदेश तक प्रतिदिन लखनऊ से बरौनी के लिए प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 05279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक रविवार एवं गुरुवार को सहरसा से 11.37 बजे सहरसा से प्रस्थान करेगी। जबकि ट्रेन संख्या 05280 आनंद बिहार टर्मिनल-सहरसा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को आनंद बिहार टर्मिनल से 17.10 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 10 से 24 जून तक प्रत्येक गुरुवार को मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी। वहीं ट्रेन संख्या 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 जून से 26 जून तक प्रत्येक शनिवार को अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर के लिए प्रस्थान करेगी। सीनियर डीसीएम ने कहा कि उपरोक्त सभी स्पेशल ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय-सारणी, ठहराव एवं मार्ग से चलेगीं तथा यात्रा के लिए भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों को अनुपालन अनिवार्य होगा।

-05203 बरौनी-लखनऊ स्पेशल ट्रेन 10 जून तथा 05204 लखनऊ-बरौनी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जून से पुनर्बहाल होगा जो अगले आदेश तक जारी रहेगा।

-03253 पटना-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक (प्रत्येक गुरूवार को) स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून से तथा 03254 बांद्रा टर्मिनल- पटना साप्ताहिक (प्रत्येक रविवार को) स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जून से पुनर्बहाल होगा जो अगले आदेश तक जारी रहेगा।

इसी तरह -03246 राजेंद्रनगर टर्मिनल-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून से पुनर्बहाल होगा जो अगले आदेश तक जारी रहेगा। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को किया जाएगा ।

-03245 न्यू जलपाईगुड़ी- राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 जून से पुनर्बहाल होगा जो अगले आदेश तक जारी रहेगा। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह के प्रत्येक शनिवार, रविवार एवं सोमवार को किया जाएगा ।

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

-05269 मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून से 24 जून तक प्रत्येक गुरूवार को तथा 05270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 जून से 26 जून तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा ।

-03259 पटना-सीएसटीएम फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 जून से 30 जून तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार एवं 03260 सीएसटीएम -पटना फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 जून से 02 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा ।

-03257 दानापुर- आनंदविहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 10 जून से 30 जून तक तथा 03258 आनंदविहार टर्मिनल-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 11 जून से 1 जुलाई तक प्रतिदिन किया जाएगा ।

-05272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15 जून से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार 05271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन 16् जून से 30 जून तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।

Leave a Comment