समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरवा दक्षिणी पंचायत में शनिवार को डूबने से एक किशोर की मौत हो गई है। मृत किशोर की पहचान मोरवा दक्षिणी पंचायत के वार्ड संख्या नौ निवासी प्रमोद पासवान के 13 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के रूप में की गई है।
यह किशोर अपने अन्य दो साथियों के साथ वार्ड संख्या दस स्थित उसराहा चौर स्थित जेसीबी से खोदे गए गड्ढे नुमा तालाब में नहाने के लिए गया था। इसी दौरान पांव फिसल कर गहरे पानी में चले जाने से डूब कर किशोर की मौत हो गई।
अपने साथी को डूबता हुआ देखकर दूसरा बच्चे उसे बचाने का प्रयास करने लगा,उसके बाद शोर मचाना शुरू किया। शोर की आवाज सुनाई से ग्रामीणों के जुटने के बाद जेसीबी से खोदे गए गड्ढेनुमा तालाब से से मृत किशोर का शव को बड़ी मशक्कत के बाद निकाली जा सकी।
घटना की सूचना के बाद ताजपुर पुलिस के एएसआई अलख नारायण तिवारी पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया।
जानकारी हो कि तीन भाई बहनों में उक्त किशोर सबसे बड़ा पुत्र था। पांच वर्ष की अवस्था में ही माता की मौत हो जाने के बाद दादा परमेश्वर पासवान एवं दादी परमेश्वरी देवी अपने तीनों पोते पोतियों का लालन-पालन कर रहे थे। किशोर की मौत से बूढ़े हो चुके दादा दादी सहित शोकाकुल परिजनों में कोहराम मच गया है,क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है ।