मंडप में दुल्हन ने दम तोड़ा ,दूल्हे ने की साली से शादी

  • सात फेरे लेने से पहले दुल्हन की दिल का दौरा पड़ने से, दूल्हे ने की साली से शादी
  • शादी के दिन दूल्हा और उसके परिवार के सदस्य तय समय पर बारात लेकर सुरभि के घर पहुंचे
  • लेकिन सात फेरे शादी समारोह से पहले ही दुल्हन की दिल का दौरा पड़ने से दर्दनाक मौत हो गई.


तब दूल्हे और दुल्हन के परिवार ने तय किया कि दूल्हे की शादी सुरभि की छोटी बहन से की जा सकती है और सभी ने सहमति जताई।
उत्तर प्रदेश,(groom married sister-in-law):उत्तर प्रदेश में इटावा के भरथना क्षेत्र के नवाली गांव के रहने वाले मंगेश कुमार ने अपनी बेटी सुरभि की शादी समसपुर में तय की थी. शादी के दिन दूल्हा और उसके परिवार के सदस्य तय समय पर बारात लेकर सुरभि के घर पहुंचे. लेकिन सात फेरे शादी समारोह से पहले ही दुल्हन की दिल का दौरा पड़ने से दर्दनाक मौत हो गई.

शादी के मंडप में ही सुरभि को मृत घोषित करने वाले डॉक्टर को परिजनों ने तुरंत बुलाया। वहीं यह भी पता चला कि सुरभि की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है.

इस तरह शादी की खुशियां देखकर मातम छा गया। तब दूल्हे और दुल्हन के परिवार ने तय किया कि दूल्हे की शादी सुरभि की छोटी बहन से की जा सकती है और सभी ने सहमति जताई

Leave a Comment