8 साल की लड़की का 28 साल के लड़के से मां-बाप ने विवाह करवाया, बिहार के नवादा का फोटो वायरल

बिहार के नवादा की ये मार्मिक तस्वीर अपनी गरीबी को बता रही है अपनी मजबूरियों को बयां कर रही है कि वो हालात कैसे होंगे कि एक माँ बाप अपनी 8 साल की बेटी की शादी एक 28 साल के लड़के से किन परिस्थितियों में किये होंगे.आजादी के 70 साल बाद भी ऐसी तश्वीर मन को झकझोर कर रख दे रही है।

सोशल मीडिया में यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि यह तस्वीर नवादा बिहार की है या नहीं। है भी तो किस गाँव की है यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। ट्विटर पर सबसे पहले ज़ी मीडिया के तुषार श्रीवास्तव ने पोस्ट की है।

फ़ोटो पर कमेंट करते हुए कुमुद सिंह ने कहा कि बालगंगाधर तिलक की जय हो आज बिहार में एक 10 वर्ष से कम उम्र की बच्ची का विवाह कर दिया गया. आज से 140 साल पहले तिलक 10 साल से कम उम्र की लड़की के साथ सहवास की जो छूट चाहते थे, वो छूट नागपुर की सरकार दे रही है. हां, लक्ष्मीश्वर सिंह ने उस वक्त छूट के खिलाफ कानून पास करा लिया था.

बिहार में बाल विवाह आम बात है। गरीबी से परेशान लोग आजकल हरियाणा तरफ के लोगों के हाथों अपनी बेटियों को बेच भी रहे हैं। बड़ा नेटवर्क है। दुर्भाग्य से बेटियां आज भी दोयम दर्जे पर ही है।

Leave a Comment