पटना के चिड़ियाटार पुल के ऊपर से गुजरेगा एक शानदार एक्सप्रेस इन एरिया को मिलेगा सबसे बड़ा फायदा

बिहार की राजधानी पटना की सूरत बहुत ही तेजी से बदलता हुआ आपको दिखने के लिए आपको मिलेगा वह भी सिर्फ पिछले एक दशक में ही आपको बता दु की कई ऐसे रोड हैं जिनकी सूरत पूरी तरह से बदल चुकी है चाहे वह दीघा से एमस बीच एलिवेटेड रोड हो या आर ब्लॉक से दीघा के बीच एक्सप्रेसवे हो वहीं अब इसी कड़ी में अब आपको एक और नया बदलाव जल्दी देखने के लिए मिलेगा दरअसल आपको बता दूं कि राजधानी पटना के चिरैयाटांड़ पुल के ऊपर से एक और शानदार एक्सप्रेस-वे बनाने की योजना पर अब बिहार सरकार काम रहा है और जल्दी इस योजना का काम आपको जमीनी मिलेगा जिसके बाद पटना की सूरत पूरी तरह से बदल जाएगी।

राजधानी पटना के बीचो-बीच चिरैयाटांड़ स्थित पुल के ऊपर स्थित इस एक्सप्रेसवे को बनाया जाएगा आपको बता दूं कि इस इस शानदार एक्सप्रेसवे की लंबाई 1.80 किलोमीटर की लंबाई होगी इस एक्सप्रेस वे को मीठापुर फ्लाई ओवर से होते हुए करबिगहिया स्टेशन होते हुए चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर के ऊपर से इसे सीधे कंकड़बाग पुराना बाईपास तिवारी वेंचर के पहले इसे जोड़ा जाएगा वही इसकी चौड़ाई की बात करें तो इसलिए इसकी चौड़ाई 7.5 मीटर की होगी जहाँ पर आप नॉनस्टॉप सफर कर सकेंगे प्लान के अनुसार करबिगहिया स्टेशन के सामने फ्लाईओवर पर चढ़ने और उतरने के लिए एक लेन मीठापुर फ्लाईओवर रोड से जुड़ेगा वही दूसरी तरफ राज्य पुल निर्माण निगम ने तैयारी कर लिया है इसके लिए पेट्रोल पंप के आसपास जमीन की दरकार है जिसके लिए मुआवजे का प्रावधान कर दिया गया है भूमि अधिग्रहण 76 करोड़ से अधिक राशि खर्च होगा निर्माण कार्य पर करीब 300 करोड़ खर्च आने का अनुमान है मीठापुर बुधमार्ग रोटरी के अतिरिक्त नया रोटरी बस स्टैंड पर बनेगा न्यू बाईपास और परसा बाजार की ओर से मीठापुर बस स्टैंड फ्लाईओवर के नीचे से संपर्क कर सकते हैं इस एक्सप्रेस वे के बन जाने के बाद पटना में लोगो को जाम से निजात मिलेगा।

Input- patna news

Leave a Comment