बिहार में टला बड़ा हादसाः बर्निंग ट्रेन बनने से बची वैशाली एक्सप्रेस, पहिये में आग लगी

छपरा-सोनपुर रेल खंड पर शुक्रवार को तब अचानक अफरातफरी मच गयी जब सुपरफास्ट एक्सप्रेस (डाउन) बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। दरअसल ट्रेन के पीछे गार्ड ब्रेक में आग लग गयी। इसकी सूचना जैसे ही स्टेशन पर पहुंची, हडकंप मच गया। तुरंत आरपीएफ व अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। हालांकि हालात सामान्य होने में कुछ वक्त लगा और करीब तीन घंटे की देरी के बाद परिचान फिर शुरू हुआ।

दिघवारा के स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार ठाकुर के अनुसार ट्रेन दिल्ली से आ रही थी। दिघवारा स्टेशन के पास दिन में डेढ बजे के करीब स्टेशन मास्टर से ट्रेन के पहिये में से चिंगारी निकलते देखा। आगे आने वाले दिघवारा स्टेशन को इसकी सूचना दी गयी। तब तक ट्रेन का एक पहिये में आग लग चुकी थी।

दिघवारा स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर आग पर काबू पाया गया। इसके बाद ट्रेन को सोनपुर ले जाया गया, जहां ट्रेन का ब्रेक वैन काट दिया गया। शाम पांच बजे के करीब परिचालन शुरू हुआ। इधर वाणिज्य प्रबंधन, सोनपुर रेल मंडल चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि घटना की सूचना मिली है। वरीय अधिकारी से इसकी जांच होगी।

Leave a Comment