बिहार की राजधानी पटना में शनिवार की रात बड़ा हादसा होने से बच गया। दानापुर आउटर सिग्नल के पास संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। ट्रॉली को टक्कर मारते हुए ट्रेन करीब
आधा किलोमीटर दूर घसीट ले गई। इस दौरान ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका।
हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं ट्रेन का इंजन डैमेज हो गया है, जिसके कारण ट्रेन को वापस प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। सूचना मिलने पर आरपीएफ और रेलवे पुलिस के साथ स्थानीय थाने की पुलिस पहुंच गई है।