समस्तीपुर [संजीव तरूण] :- बिहार में कोरोना से त्राहिमाम के बावजूद राज्य सरकार ने सूबे में लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला लिया है। सरकार ने लॉकडाउन के बदले शाम 6 बजे से इवनिंग कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। हालांकि सारी दुकानें शाम 4 बजे ही बंद करने का आदेश जारी किया गया है। इसी के मद्देनजर आज गुरुवार को समस्तीपुर शहर में 04:00 बजे अपराह्न में डीएम व एसपी के द्वारा गृह विभाग के नये गाईड लाईन के आलोक में विभिन्न बाजारों का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के क्रम में क्षेत्र अंतर्गत दुकानों/प्रतिष्ठानों को बंद करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जो भी दुकानें खुली मिली उसे बंद करवाया गया और माइकिंग कर लोगों से आग्रह किया गया की वह जिला प्रशासन का साथ दे और 04:00 बजे तक अपनी-अपनी दुकानें बंद कर लें और आवश्यक कार्य होने पर ही घर से निकलें। कोरोना महामारी के संक्रमण के चैन को रोकने में सभी का साथ चाहिए।
गौरतलब है कि बुधवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में अहम फैसले लिये गये थे जिसमें राज्य सरकार ने शाम 6 बजे के बाद पूरे बिहार में इवनिंग कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया। जिसमें शाम 6 बजे से ही नाइट कर्फ्यू रहेगा। लेकिन सारी दुकाने शाम 4 बजे तक ही खुली रहेंगी।
राज्य सरकार ने शादी ब्याह को लेकर भी लोगों की संख्या कम कर दी है। शादी ब्याह में अब सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो पायेंगे। अब तक शादी ब्याह में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी। वहीं, श्राद्ध में सिर्फ 25 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी। वहीं, अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोग शामिल हो पायेंगे।