कोरोना वायरस की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत के बीच आगरा से दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। आगरा में शुक्रवार 23 अप्रैल की दोपहर लगभग 1 बजे एक महिला अपने बीमार पति को ऑटो में लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंची। ऑक्सीजन के बगैर महिला के पति को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। जिसके बाद पत्नी अपने मुंह से पति को ऑक्सीजन देने का प्रयास कर रही थी।
बाद में उस महिला को फूट-फूटकर रोते देख हर किसी की आंखें भीग गईं क्योंकि लाख प्रयासों के बाद भी वह अपने पति की जान नहीं बचा पाई।
क्या है पूरा मामला?
आवास विकास सेक्टर-सात निवासी रवि सिंघल (47 वर्ष) की तबीयत खराब हो गई। सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। इस पर पत्नी रेनू सिंघल परिजनों के साथ रवि को लेकर श्रीराम हॉस्पिटल, साकेत हॉस्पिटल और केजी नर्सिंग होम पहुंचीं।
बेड खाली न होने से मरीज को कहीं भर्ती नहीं किया गया। आखिरकार रेनू सिंघल ऑटो में बीमार पति को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचीं। रास्ते में वह पति को बार-बार मुंह से सांस देने का प्रयास कर रही थी।
एसएन मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। रेनू को जैसे सुनकर विश्वास नहीं हुआ। उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। रेनू सिंहल को जिसने भी रोता हुआ देखा उसकी आँखों की कोरें भीग गईं।
पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन की किल्लत
देश सहित यूपी में कई जगह ऑक्सीजन की किल्लत को महसूस किया गया है। हालाँकि राज्य सरकार हर प्रयास करने में जुटी है, कि मरीजों को तय समय पर ऑक्सीजन मिल सके। लेकिन तमाम प्रयासों के बाबजूद मरीज कभी ऑक्सीजन की बजह से तो कभी अस्पताल में बेड ना मिल पाने की बजह से दम तोड़ते जा रहे है।
स्टोरी साभार- अमर उजाला