समस्तीपुर में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। जिले में अपराधी बिल्कुल बेलगाम हो चुके है। अपराधियों ने एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी है। मामला जिले के ताजपुर थानाक्षेत्र का है। घटना ताजपुर थाना से महज एक किलोमीटर दूर ताजपुर पेट्रॉल पम्प से कस्वेआहर जाने वाली सड़क में एक पीपल के पेड़ के पास तीनमुहानी पर घटी है।
गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक थानाक्षेत्र के ही फतेहपुर निवासी अबध कुमार सिंह का 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताया गया है। मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुट गई है।