अभी-अभी : मुंबई में विरार के एक COVID अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग, 12 मरीजों की मौत

DESK:- महाराष्ट्र में पालघर (Plaghar) जिले के वसई (Vasai ) में एक कोविड सेंटर (Covid Center) में आग लग गई। प्रभावित मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में स्थानांतरित किया जा रहा है। इस मामले में अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। कोरोना नियंत्रण कक्ष, वसई विरार नगर निगम के अनुसार इस हादसे में 13 मरीजों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। आशंका जतायी जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी।

देश में 24 घंटों के दौरान 3.32 लाख से अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। किसी भी देश में एक दिन में संक्रमण के इतने ज्यादा मामले आने का यह नया रिकार्ड है। इन नए मामलों के साथ देश में अब तक कोरोना से 1,62,57,164 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 1,36,41,572 लोग ठीक भी हो चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 24.21 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं।

24 घंटे में 3,32,175 मामले आए

गुरुवार रात 12.15 बजे मिली जानकारी के अनुसार 24 घंटे में देश में 3,32,175 कोरोना के नए मामले आए। इस दौरान 2,255 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,86,927 हो गई। फिलहाल देश में 24,21,970 सक्रिय मामले हैं।

Leave a Comment