दिल्ली से आना है बिहार तो न हों परेशान! रेलवे ने शुरू की कई ट्रेनें, जानें रूट्स और ट्रेनों की पूरी LIST

देश में जारी कोरोना संकट के बीच मुंबई और दिल्ली से प्रवासी मजदूरों का पलायन एक बार फिर शुरू हो गया है. पूरे महाराष्ट्र में 1 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां हैं, वहीं दिल्ली में 26 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन की खबरों के बाद से ही दिल्ली से यात्रियों का पलायन शुरू हो गया. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भारी भीड़ देखी जा रही है. यही हाल मुंबई का भी है. इन सबके बीच रेलवे ने दिल्ली से बिहार आने के लिए कई ट्रेनों की घोषणा की है.

रेलवे की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. रेलवे ने ट्वीट कर बताया, ‘रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे द्वारा निम्नलिखित पूर्णतः आरक्षित ग्रीष्मकालीन विशेष रेलगाड़ियां संचालित की जाएंगी.’

ट्रेन संख्या 04474, दिनांक 20.04.2021 को आनंद विहार से चलकर बिहार के सहरसा तक जाएगी. यह ट्रेन आनंद विहार से रात 11 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन रात 11 हजक 30 मिनट पर सहरसा पहुंचेगी. यह ट्रेन अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगह, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खीललाबाद, गोरखपुर, देवरिया, सिवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और मानसी जंक्शन होते हुए सहरसा तक जाएगी. इन सभी जगहों पर ये ट्रेन रुकेगी.

ट्रेन संख्या 04476 नई दिल्ली से दिनांक 21.04.2021 को चलकर बिहार के भागलपुर तक जाएगी. यह ट्रेन नयी दिल्ली से रात 11 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन शाम 7 बजकर 30 मिनट पर भागलपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प. दीन दयाल उपाध्याय, पटना, पटना साहेब, फतवा, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, हथीदा, लकीसराय, किउल, कजरा, अभयपुर, धारहरा, जमालपुर, बरियारपुर एवं सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर तक जायेगी.

ट्रेन संख्या 04478 आनंद विहार ट. से दिनांक 21.04.2021 को चलकर बिहार के रक्सौल तक जाएगी. यह ट्रेन आनंद विहार से रात के 11 बजकर 45 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन सुबह 4 बजे रक्सौल पहुंचेगी. यह ट्रेन पिलखुवा, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहान पुर, हरदोई, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी, रुदौली, फैजाबाद, अयोध्या, गोशैनगंज,अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, वाराणसी सिटी, ओरिहार, गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया, सुराईमनपुर, छपरा, दिघवाड़ा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर एवं सीतामढ़ी होते हुए रक्सौल तक जायेगी.

ट्रेन संख्या 04480 नई दिल्ली से दिनांक 22.04.2021 को चलकर बिहार के दरभंगा तक जाएगी. यह ट्रेन नयी दिल्ली से रात को 11 बजकर 55 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन रात के 10 बजकर 45 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी. यह ट्रेन मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहान पुर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बभनान, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, भाटपर रानी, मैरवा, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, ढोली, समस्तीपुर, हैयाघाट एवं लहरिया सराय स्टेशन होते हुए दरभंगा तक जायेगी.

ट्रेन संख्या 04482 नई दिल्ली से दिनांक 20.04.2021 को चलकर बिहार के राजेन्द्रनगर तक जाएगी. यह ट्रेन नयी दिल्ली से रात को 11 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी और अगले दिन दोपहर के 2 बजे राजेंद्र नगर पहुंचेगी. यह ट्रेन कानपुर सैंट्रल, मिर्जापुर, प. दीन दयाल उपाध्याय जं. एवं पटना होते हुए राजेन्द्र नगर तक जाएगी.

Leave a Comment