स्कूल खुलने तक Private Teacher को हर महीने मिलेंगे 2 हजार रु.-25kg चावल, तेलंगाना की सरकार का एलान

तेलंगाना सरकार ने घोषणा की है कि राज्य सरकार मान्यता प्राप्त प्राइवेट शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और कर्मचारियों को महामारी के समय हर महीने 2 हजार रुपये की आर्थिक सहायता करेगी. इसके साथ ही 25 किलोग्राम चावल
मुफ्त में देगी.

राज्य सरकार का कहना है कि शैक्षणिक संस्थानों के फिर से खुलने तक यह सहायता प्रदान की जाएगी. इसकी शुरुआत अप्रैल से ही की जाएगी.

सीएम KCR ने कहा कि कोविड-19 के कारण शैक्षणिक संस्थानों को बंद करना पड़ा है. ऐसे में शिक्षकों को परेशानी का सामना न करना पड़े, ऐसे में जबतक स्कूल नहीं खुल जाते उन्हें 2 हजार रुपये वित्तीय सहायता के रूप में दिए जाएंगे. इसके साथ ही 25 किलो चावल हर महीने दिए जाएंगे.

सीएम ने कहा है कि ये निर्णय मानवीय आधार पर लिया गया है. इससे प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में कार्यरत 50 लाख शिक्षकों को मदद मिलेगी.

Leave a Comment