बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम : अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया इस दिन होगा रिजल्ट जारी

DESK: बिहार बोर्ड, अप्रैल के पहले सप्ताह के अंत में या दूसरे हफ्ते के शुरुआत में मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर सकता है. यह जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दी है. उन्होंने बताया कि दसवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. टॉपर्स वेरिफिकेशन का अधिकतम काम पूरा हो चुका है.

होली के बाद फाइनल अंकों को सूचीबद्ध कर मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल माह के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है.

टॉपर्स की कॉपियों की रिचेकिंग के बाद जारी हो सकता है रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा 20 मार्च 2021 को दसवीं परीक्षा की ‘आंसर की’ जारी कर दी गई थी. आपत्ति दर्ज कराने के लिए 22 मार्च तक का समय निर्धारित किया गया है. सभी आपत्तियों पर विचार करने के बाद ही अंतिम परिणाम तैयार किए जाएंगे. आगामी दिनों में बोर्ड द्वारा मेरिट लिस्ट, टॉपर्स की कॉपियों की रिचेकिंग आदि कार्य किए जाएंगे. तत्पश्चात रिजल्ट घोषित करने की तारीख जारी कर दी जाएगी.

Input:- Mints of India

Leave a Comment