Desk:- बिहार बोर्ड (Bihar Board of School Education) 10वीं परीक्षा के नतीजे 6 अप्रैल तक जारी किए जा सकतें हैं. अभी तक 5 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम जारी होने की संभावना जताई जा रही थी. बोर्ड का लक्ष्य मार्च के अंतिम सप्ताह तक मैट्रिक का रिजल्ट जारी करना था, लेकिन बीच में होली का त्योहार पड़ने के कारण नतीजे जारी होने में सात दिनों की देरी होगी.
बोर्ड की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा 2021 का परिणाम जारी करने को लेकर युद्धस्तर पर तैयार की जा रही है. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि 2 अप्रैल से टॉपर्स का फिजिकली वेरिफिकेशन भी शुरू होगा जिसको लेकर बोर्ड ने एक्सपर्ट की कमेटी गठित कर ली है, जोकि विषयवार टॉपर्स का इंटरव्यू लेंगे और हैंड राइटिंग मिलान करेंगे.
फरवरी माह में हुआ है परीक्षा
इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा प्रदेश के कुल 1525 केंद्र पर संपन्न हुई थी. सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र पटना में बनाए गए थे. वहीं बोर्ड की ओर से परीक्षा के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रुम भी बनाया गया था और नंबर भी जारी किए गए थे. इस इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 8 लाख 46 हजार 663 छात्र और 8 लाख 37 हजार 803 छात्राएं शामिल रहीं. 10वीं की परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी 2021 से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था.
पिछले साल 26 मई को हुआ था जारी
पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा में 80.59 विद्यार्थी पास हुए थे. परीक्षा परिणाम 26 मई को जारी किया गया था. बोर्ड के अनुसार पिछले साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 4,03,392 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 524217 सेकेंड डिवीजन और 2,75,402 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए थे.
इनपुट:- डेली बिहार