आज निपटा लें सारे काम, कल से 4 अप्रैल तक केवल एक दिन खुलेंगे बैंक

बैंक से जुड़ा कोई भी काम अगर आपने पेंडिंग में डाल रखा है तो इसे जल्द निपटा लें, क्योंकि कल से बैंक लगातार चार दिन बंद रहने वाले हैं. इसलिए आपको परेशानी हो सकती है.

आपको भी यदि बैंकिंग से जुड़े काम करवाने हैं तो शुक्रवार यानि आज ही निपटा लें. अगर ऐसा नहीं किया तो आपको कई दिनों तक इंतजार करना पड़ सकता है. 27 मार्च को चौथा शनिवार पड़ रहा है. इसके अगले दिन रविवार को साप्ताहिक अवकाश है.

इसके बाद 29 और 30 को होली की छुट्टी है. इस तरह से इस माह 27 से 30 मार्च तक बैंक बंद रहेंगे. वहीं 31 मार्च से पुन: बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी, लेकिन 31 मार्च को क्‍लोजिंग डे होने के कारण आम लोगों का काम उस दिन भी नहीं हो पाएगा. एक अप्रैल को भी बैंक अपना सालाना हिसाब-किताब का काम करेंगे और आम आदमी का काम नहीं किया जाएगा.

दो अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी है. तीन अप्रैल दिन शनिवार को एक दिन के लिए बैंक आम लोगों के लिए खुलेंगे। इसके अगले ही दिन चार अप्रैल को रविवार का अवकाश है.

Source:- Daily Bihar

Leave a Comment